बोर खनन करने वाले गाड़ियो को जब्त कर थाना में खडा करने के निर्देश,अवैध बोर खनन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

Shri Mi
1 Min Read

कोरिया।कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कहा है कि अवैध रूप से बोर खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार को अवैध रूप से बोर खनन करने वाले वाहन को जब्त कर थाना में खडा करने के भी निर्देश दिये है।कलेक्टर ने कहा है कि जिले को सूखा ग्रस्त घोशित किया गया है। इस हेतु उन्होने पूर्व में भी अवैध रूप से बोर खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने तथा बोर खनन करने वाले वाहन को जब्त कर थाना में खडा करने के निर्देश दिये थे, इसके बावजूद भी समाचार पत्रों के माध्यम से अवैध रूप से बोर खनन की जानकारी प्राप्त हो रही है, जो उचित नहीं है। उन्होने जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार को अवैध रूप से बोर खनन करने वालों पर सतत निगाह रखने एवं अवैध रूप से बोर खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से बोर खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त कर थाने के सुपुर्द करने के निर्देश दिये है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close