हज़ारों शिक्षाकर्मियों के मोबाइल का रिंगटोन बना “अबकी बार संविलियन सरकार”,शिक्षाकर्मियों के दिल की आवाज और जल्द आदेश की है फरियाद

Shri Mi
2 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर।संविलियन समेत अपनी 9 सूत्रीय मांगपूर्ति को लेकर प्रदेश के शिक्षाकर्मी नित नये-नये तरीकों का प्रयोग करते हैं।शिक्षक पँ ननि मोर्चा द्वारा आज 2 रिंगटोन्स रिलीज किये गए हैं,रिंगटोन्स से प्रसारित होते ही यह जबरदस्त वायरल हुआ।नतीजन यह कुछ ही घण्टो में प्रदेश के 180000 शिक्षाकर्मियों के मोबाइल के रिंगटोन्स से यह नारा गूंजने लगा।

गुरुजनों ने भरी हुँकार
संविलियन होगा साकार

छत्तीसगढ़ में चली बयार
अबकी बार संविलियन सरकार

Shikshakarmi,virendra dubeyरिंगटोन्स जारी करते हुये शिक्षक पँ ननि मोर्चा के प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने कहा कि ये संविलियन रिंगटोन्स प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों के दिल की आवाज है।शिक्षक नवाचारी होता है।हम वेतन विसंगति रहित क्रमोन्नत सह संविलियन सहितअपनी अन्य 9 सूत्रीय माँग की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।माननीय मुख्यमंत्री जी अनुरोध है कि प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों के मंशानुरूप बिना विलम्ब के संविलियन की घोषणा,आदेश और कियान्वयन हो।

शिक्षक पँ ननि मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि- यह संविलियन रिंगटोन्स प्रतिपल संविलियन के प्रति हमारे जज्बे को मजबूत करेगा तथा जनमानस में भी संविलियन की गूंज सुनाई देगी।प्रदेश के 180000 शिक्षाकर्मी और उनका 9 लाख परिवार “संविलियन तिहार” मनाने के लिए आतुर है,अब मुख्यमंत्री ही जल्द संविलियन कर विकास यात्रा के उद्देश्यों की प्राप्ति करें।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close