छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेडमिंटन में कैरियर बनाने का मिलेगा मौका-डॉ.रमन सिंह

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर में पुलेला गोपीचंद बेडमिंटन अकादमी का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि इस अकादमी से छत्तीसगढ़ के युवाओं के खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मौका मिलेगा। वहीं पढ़ाई के साथ साथ उन्हें विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस अकादमी से छत्तीसगढ़ के उभरते हुए बेडमिटन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पद्विभूषण श्री पुलेला गोपीचंद बेडमिंटन अकादमी टाटा ट्रस्ट के सहयोग से आई.टी.एम. विश्वविद्यालय नया रायपुर में स्थापित की जा रही है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मुख्यमंत्री ने आई.टी.एम विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि पद्मभूषण अलंकरण से सम्मानित पुलेला गोपीचंद ने बेड़मिटन के क्षे़त्र में भारत को देश और दुनिया में स्थापित किया। श्री गोपीचंद अब बेडमिंटन के क्षेत्र में नई पीढ़ी के  निर्माण का दायित्व लेकर इसे पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से निभाया निभा रहे हैं।

उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि व्यक्ति में सोच और समर्पण हो तो बड़ा से भी बड़ा काम कर सकता है। श्री गोपीचंद ने हैदराबाद में दो ,ग्वालियर और अब रायपुर में इस प्रकार चार अकादमी का संचालन कर रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.टी.एम. यूनिर्वसिटी में बेडमिंटन अकादमी के प्रारंभ होने पर इस यूनिवर्सिटी की गरिमा बढ़ेगी साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं मिलेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close