…तीन क्विंटल से ज्यादा गांजा आग के हवाले…60 प्रकरणों में हुई थी जब्ती…971 पौधों को भी किया नष्ट

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा और जिला पुलिस कप्तान आरिफ एच.शेख की मौजूदगी में कोरबा जिले के 60 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों को आग के हवाले कर नष्ट किया गया। मादक पदार्थों के नष्टीकरण के दौरान जांजगीर पुलिस अधीक्षक नीथू कमल समेत क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस आफिसर भी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

          एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि कोरबा जिला में पुलिस कार्रवाई के दौरान 60 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। आईजी दीपांशु काबारा और पुलिस कप्तान आरिफ एच.शेख की मौजूदगी में 325 किलो गांजा के अलावा 971 गांजा के पौधे को आग के हवाले किया गया। नष्टीकरण के पहले सभी जरूरी पुलिस प्रक्रियाओं को पूरा किया गया।

                           अर्चना झा ने बताया कि गांजा नष्टीकरण कंपनी के भठ्ठी में किया गया। एडिश्नल एसपी ग्रामीण ने बताया कि जब्त मादक पदार्थों के कारण थानों में जगह का घेराव हो गया था। साफ सफाई भी ठीक तरीके से नहीं हो पा रही थी। अन्य असुविधाओं को ध्यान में रखकर नियमानुसार गांजा को आग के हवाले किया गया। इसके पहले 18 मार्च 2018 को मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया था।

close