जंगल में लूटतंत्र

cgwallmanager
5 Min Read

jngl

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजा की उत्सुकता देख जामवंत उसे आकर्षक लोमड़ियों के निकट ले गए, सिंह को देखते ही लोमड़ियां ताड़ गईं कि ये मोटा आसामी है, उन्होंने मनमोहक भाव भंगिमा बनाकर बातें शुरू कर दीं, एक लोमड़ी ने कहा- hi, how are yo u honey, दूसरी ने कहा- wow, how sweet you are honey….

जंगली फिल्मों की ये अदाकाराएं धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते हुए सिंह के आसपास कैटवाक करने लगीं। उनके तिरछे नैन और अदाएं देख राजा ने आंखें बंद कर लीं, वह विचार करने लगा कि हे भगवान, सौंदर्य का इतना दुखद दुरुपयोग, इसकी तो मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

यदि ये फिल्मी कलाकार इसी तरह वातावरण को प्रदूषित करते रहे, तो वन्यप्राणियों को मिला विचारशीलता का उपहार व्यर्थ हो जाएगा, इनकी फिल्मों और संगीत का अधिक प्रचार प्रसार होने पर संस्कृति के विकास की बात दूर, इस वन के वन्यप्राणी पुनः पशु प्रवृत्तियों में गोते लगाने लगेंगे।

राजा को आंखें बंद करते देख जामवंत समझ गए कि अब विस्फोट होने वाला है, इधर विचार में डूबे सिंह की एकाएक भाव भंगिमा बदली, उसने लोमड़ियों और श्वानों को फटकारते हुए कहा- आप सभी यह निंदनीय व्यापार बंद कर दें, नहीं तो इससे संपूर्ण नंदन वन में अराजकता फैल जाएगी।

सिंह ने उन्हें डराने के लिए गरजते हुए अपना परिचय दिया, बात नहीं मानने पर मृत्युदंड की चेतावनी दे डाली, परन्तु जवाब में फिल्मी कलाकारों ने यूनाइट होकर विरोध शुरू कर दिया। वे स्वयं को आर्टिस्ट बताते हुए सिंह को कला विरोधी करार देने लगे। राजा को बैकवर्ड बताते हुए वे कहने लगे कि उसे अपने दकियानूसी विचार बदलने चाहिए।

फिल्मी कलाकारों ने चीखते हुए कहा- सुनो राजा, पुराने जमाने में कला समाज की दिशा तय करने वाली रही होगी, परन्तु अब कला और कलाकारों की दिशा मार्केट तय करता है। नए जमाने में कला को आर्ट और कलाकार को आर्टिस्ट कहा जाता है। आर्ट और आर्टिस्ट वही होता है, जिसकी मार्केट में डिमांड होती है, जो आर्टिस्ट बिकने लगता है उसे स्टार कहा जाता है… जो अत्यधिक बिकता है वह सुपर स्टार बन जाता है… और बिकने की सीमा पार करने वाले आर्टिस्ट को आइटम की प्रतिष्ठापूर्ण उपाधि दी जाती है….

हंगामे के बीच सुपर स्टार एक्ट्रेस ktk lomeries सिंह के सामने पहुंची, उसने कहा mr. king आप हाम film actors को क्या समेझेथे हैं, whole nandana forest हामारे इशारों पर नाचाथा है, all streets and houses में हामारे fans हैं।

you know हाम जैसे cloths पहेनेथे हैं, all forester वैसे ही cloths पहेनेने लागेथे हैं, हम जैसा चालेथे, बोलेथे हैं, जैसा कारेथे हैं, सभी वैसा ही चालेने, बोलेने और कारेने लागेथे हैं। all forester हामें god की तरह मानेथे हैं, घार घार में हामारे बाड़े बाड़े पोस्टर रहेथे हैं। आपको beleave ना हो तो nandana forest में election कारा लीजिए, आप कैम्पेनिंग करेथे रेह जाएंगे, हाम एक बार भौं मठकाकर ही आपको निपाठा देंगे।

सुपर स्टार लोमड़ी की ब्रिटिश कम अमेरिकन हिंदी को सिंह समझ नहीं सका, परन्तु उसके पंजों के नाखून फौरी कार्रवाई के लिए व्यग्र हो उठे, उसी समय ढेरों आधुनिक जर्नलिस्ट कौवे वहां टपक पड़े । कौवे भी सिंह को दकियानूसी बताते हुए भड़काऊ सवालों के गोले दागने लगे , उल्टे सीधे सवाल सुनकर सिंह का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, वह जवाब देना छोड़ कौवों की चोंच तोड़ने पर उतारू हो गया।

स्थिति गंभीर होते देख अनुभवी जामवंत ने पुनः सिंह को शांत रहने की सलाह दी, उन्होंने कौवों को किनारे ले जाकर सैटिंग की, फिर आइटमों को आर्ट के क्षेत्र में बिग अवार्ड दिलाने का आश्वासन दिया।

सौदेबाजी कर कौवे उड़ गए, अवार्ड के लालच में लोमड़ियां फिर सिंह के आसपास कैटवाक करने लगीं, नाराज सिंह ने जामवंत से तत्काल दूसरी जगह चलने कहा…

( क्रमशः )

( आगे है गाय की व्यथा, धन के लिए संस्कार त्याग )

close