आप नेता जसबीर ने दिखाई ताकत..पांच सौ किसानों के साथ किया घेराव..एसडीएम ने दिया निराकरण का आश्वासन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—बिल्हा विधानसभा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग की अगुवाई में किसानो ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने सरदार जसबीर सिंह की अगुवाई में सूखा राहत राशि और फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि की मांंग करते हुए जमकर नारेबाजी की। आंदोलनकारियों ने जसबीर की अगुवाई में अनुविभागीय अधिकारी विरेन्द्र लकड़ा को मांग पत्र भी दिया। एसडीएम  लकड़ा ने 25 जून 2018 तक समस्या निराकरण का आश्वासन भी दिया l

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        एसडीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम में 500 से ज्यादा किसानों ने शिरकत किया। इस दौरान नाराज किसानों ने हस्ताक्षर चलाया और बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने आखरी दम तक अधिकार के लिए लड़ने की शपथ ली । इसके बाद नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय से शनिचरी बाजार होते हुए भारतीय स्टेट बैंक और गुरुनानक चौक से जिला सहकारी बैंक तक रैली निकालकर नाराजगी जाहिर की।

               रैली के दौरान किसानों ने नारा लगाते हुए संदेश दिया कि सरकार से अधिकार चाहिए भीख नहीं। किसानों की एकता को कोई हिला नहींं सकता है। किसानों ने इस दौरान स्टेट बैंक और सहकारी बैंको का भी घेराव किया। बैंकों के अधिकारियों ने ना केवल किसानों की समस्याएं सुनी बल्कि हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

                       नाराज किसान बैंकों के घेराव के बाद सरदार जसबीर सिंह की अगुवाई में दुबारा पीपल चौक से रामसप्ताह चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम विरेन्द्र लकड़ा को ज्ञापन दिया गया। आन्दोलन में रवि यादव, संजय श्रीवास, किशोर अडवानी, मो. मन्नान, खिलेश्वर वर्मा, गुलाम गॉस, सूरज अनंत, प्रहलाद जायसवाल, पारखदास बंजारे, मोहित कोशले, आशीष दयाल मसीह, प्रमोद नेताम, किशोर रात्रे, खगेश केंवट, दीपक रजक, लव सिदार, मधुसूदन मनहर, शिव कुमार दुबे, चोवा राम टंडन, सुरेश पाटले, प्रमोद मनहर, बिन्दा प्रसाद मनहर, सुखचंद कोशले, मधु वर्मा, विजय वैष्णव, ओम प्रकाश कोशले, प्रमोद गायकवाड समेत पांच सौ से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया।

Share This Article
close