सचिव को सीईओ ने किया निलंबित..पेंशन में गड़बड़ी का आरोप…कोटा में किया गया अटैच

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लापरवाही और शासन के आदेशों की अनदेखी के आरोप में खुरदूर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव उच्चाधिकारियों के आदेशों की लगातार अनदेखी कर रहा था। नोटिस के बाद भी शासकीय कार्यों में लापरवाही से बाज नहीं आ रहा था।
                         जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत कोटा ग्राम पंचायत खुरदूर सचिव राजेश विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है। राजेश विश्वकर्मा को  निराश्रित पेंशन राशि में भी गड़बड़ी का आरोपी पाया गया है। ग्राम पंचायत में अनियमित उपस्थिति और उच्चाधिकारी के आदेशों के अनदेखी के अलावा ग्रामीणों ने भी राजेश के खिलाफ शिकायत की थी। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाया गया है।
               आरोपों और शिकायतों के मद्देनजर जिला पंचायत  मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान राजेश विश्वकर्मा को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। सीईओ ने ग्राम पंचायत सचिव को मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत कोटा में अटैच कर दिया है।
close