कलेक्टर ने ग्राम नगोई में लिया सौर सुजला योजना के हितग्राहियों से फीडबैक

Shri Mi
2 Min Read

♦नगोई में ग्रामीणों की मांग पर मुक्तिधाम निर्माण की दी तत्काल स्वीकृति
बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद शनिवार को बिल्हा जनपद के ग्राम नगोई में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। कलेक्टर गांव के किसान डोलनारायण के खेत में पहुंचे और उनसे खेती किसानी के बारे में फीडबैक लिया। डोलनारायण ने बताया कि उनके पास 4 एकड़ कृषि भूमि है। उन्होंने क्रेडा के सहयोग से सौर सुजला योजना के तहत 5 हॉर्स पॉवर का सोलर पंप अपने खेत में लगवाया है। उन्होंने बताया कि वे पंप के पास में ही गहरा तालाब खोद कर रखे हैं जिसे पंप चलाकर भर लेते हैं। जिसके माध्यम से सिंचाई आसानी से हो जाती है। पहले की अपेक्षा अब फसल भी अच्छी हो रही है। डोलनारायण ने कलेक्टर को बताया कि उन्होंने बाड़ी में सब्जी भी लगाकर रखी है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सौर सुजला पंप की स्थापना पर किसानों को अनुदान दिया जाता है। अब तक क्रेडा द्वारा जिले में 905 पंप स्थापित किये जा चुके हैं। कलेक्टर द्वारा गांव के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने गांव में मुक्तिधाम की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय मुक्तिधाम न होने से बहुत परेशानी होती है। कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ग्राम नगोई में तत्काल मुक्तिधाम बनवाने की स्वीकृति दे दी। इस अवसर पर क्रेडा के एसई दिनेश अवस्थी, इंजीनियर सना परवीन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close