अब ड्राइविंग लाइसेंस भी जुड़ेगा आधार से, सरकार कर रही है तैयारी

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-केंद्र सरकार अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक कराने की योजना पर विचार कर रही है।दरअसल, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए सरकार कड़ा कानून बनाने जा रही है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रस्ताव को लेकर सड़क एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को पत्र लिखा है।इस प्रस्ताव के अनुसार आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आधार कार्ड को लिंक किए जाने की मांग की गई है ताकि अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो उसकी लाइसेंस सीधे रद्द कर दिया जाए।रविशंकर प्रसाद ने कहा,’ मैंने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कराने की मांग की है ताकि अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाए और दुर्घटनावश किसी की हत्या कर भाग जाए तो उसके फिंगर प्रिंट के जरिए उसका पता लगाया जा सके और उस पर कार्रवाई हो पाए।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि एक आदमी अपना नाम बदल सकता है लेकिन अपने फिंगर प्रिंट्स नहीं। अगर वह किसी दूसरे राज्य में भाग जाता है तब पर भी उसे पकड़ा जा सकेगा।इससे पहले न्यायपालिका में नियुक्तियों पर चल रहे विवाद पर प्रसाद ने कहा था कि कानून मंत्री और मंत्रालय महज पोस्ट ऑफिस नहीं है। उन्हें सुझाव देने का संवैधानिक अधिकार है और नियुक्तियों में सरकार की भूमिका को कोलीजियम व्यवस्था देने वाले तीन फैसलों में भी स्वीकारा गया है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close