डिजिटल इंडिया अभियान से पैदा हो रहे हैं ग्रामीण स्तर के उद्यमी: पीएम मोदी

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह डिजिटल इंडिया अभियान के लाभार्थियों से नमो एप (नरेन्द्र मोदी एप) के जरिये बातचीत कर रहे हैं।यह बातचीत सुबह 9:30 बजे शुरू हुई जिसे दूरदर्शन (डीडी) पर भी प्रसारित किया जा रहा है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर नागरिक को डिजिटल रूप से सशक्त (इंटरनेट सेवा उपलब्ध) करने के लिए साल 2015 में इसकी शुरुआत की थी।इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना और डिजिटल साक्षरता को बढ़ाना है।

LIVE UPDATES:

गोंदिया के शांता जी ने पीएम मोदी से कहा, ‘मुझे अपना वेतन पाने के लिए पहले 25 किमी जाना पड़ता था। सीएससी से वह बदल गया। इसके कारण मेरा परिवार खुश है।’

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से पीएम मोदी की बात

# हरियाणा के यमुनानगर के लोगों से पीएम मोदी की बात, यमुनानगर के मीनू ने कहा- मैंने भीम एप चलाना सीखा, मेरी जिंदगी आसान हो गई

हमने सामान्य से लक्ष्य के साथ डिजिटल इंडिया लॉन्च किया था, लोगों (खासकर ग्रामीण इलाकों में) को तकनीक से अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना: PM मोदी

# डिजिटल इंडिया अभियान ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को पैदा कर रहा है: प्रधानमंत्री

हमने सुनिश्चित किया कि तकनीक का विकास कुछ लोगों तक प्रतिबंधित नहीं रहे बल्कि समाज के हर तबके तक तकनीक पहुंचनी चाहिए। हमने सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को मजबूत किया है: पीएम मोदी

PM मोदी ने कहा, डिजिटल इंडिया से ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक लोगों को तकनीक का लाभ पहुंचाना है।

इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की लाभार्थियों से नमो एप के जरिये बातचीत की थी।

पीएम मोदी उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के लाभार्थियों से इसके जरिये बातचीत कर चुके हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close