कैबिनेट मीटिंग शुरूः राजधानी में डटे मोर्चा के पदाधिकारी… फैसले के बाद तय होगी रणनीति

Chief Editor
2 Min Read
रायपुर ।छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की अहम् बैठक शुरू हो गई है और प्रदेश भर के शिक्षा कर्मी संविलयन को लेकर कैबिनेट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उधर शिक्षा कर्मियों के प्रमुख संगठन शिक्षक पंचायत / नगरीय निकाय मोर्चा के सभी बडड़े पदाधिकारी भी राजधानी रायपुर में ही जमे हुए हैं ।दोपहर में   रायपुर में छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत एवं नगरी निकाय मोर्चा की अहम बैठक हुई । जिसमें विकास राजपूत संजय शर्मा केदार जैन चंद्रदेव राय वीरेंद्र दुबे शामिल थे। आज शाम के मोर्चा की बैठक यह निर्णय लिया गया कि पहले कैबिनेट की बैठक के बाद जो भी फैसला आता है। उस पर विचार विमर्श किया जाएगा शासन की ओर से शिक्षाकर्मियों के संविलियन का जो भी घोषणा पत्र ड्राफ्ट संक्षेपिका प्रकाशित होगी उस पर धन चिंतन किया जाएगा। उसमें क्या  लिखा गया है। देखा जाएगा  ।
उन्होंने बताया कि  वेतन विसंगति  क्रमोन्नति पर क्या निर्णय हुआ है। वर्ग  तीन के वेतन विसंगति पर क्या प्रावधन किये गए है।  स्थानान्तरण नीति लिए क्या प्रावधान किए गए हैं। संविलियन में कहीं समय की बाध्यता तो नहीं है।महत्वपूर्ण निर्णय पर विचार विमर्श किया जाएगा उसके बाद ही आगे की साझा रणनीति तैयार की जाएगी।विकास राजपूत ने  बताया की ऐसी जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम अभी पांचो मोर्चा संचालक मंत्रालय की ओर जा रहे हैं। हालांकि हमें किसी को बुलाया नहीं गया है । सरकार के रुख पर हमारी नजर है ।
close