नर्मदा नगर-सत्ताइस खोली में होगा सड़क-स्लैब का निर्माण,महापौर बोले-शहर में चल रहे विकास कामों की रोज हो रही समीक्षा

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।नर्मदा नगर और सत्ताइस खोली में 2 करोड़ 35 लाख की लागत से सड़क व नाला और नाला पाथवे का निर्माण होगा। मंगलवार को मेयर किशोर राय सभापति अशोक विधानी, पार्षद श्याम साहू व वार्डवासियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। अधोसंरचना मद से स्वीकृति सड़क, नाला, पाथवे आदि निर्माण कार्य का शुभारंभ हर रोज हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को 1 करोड़ 27 लाख की लागत से नर्मदा नगर सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नर्मदा नगर चांदनी चौक से गायत्री मंदिर चौक डमरीकरण, रिंग रोड नं. 2 की गली में सड़क मरम्मत, देषमुख साहग गली, पानी टंकी गली में बीटी सड़क निर्माण, वेयर हाऊसिंग बोर्ड कार्यालय से जीवी 47 तक बीटी सड़क निर्माण, डीके देवांगन के घर से कृष्णा वाटिका तक बीटी सड़क निर्माण, नर्मदा नगर सुभाष जैना के घर से अंजता टेंट हाऊस होते हुए गौरव पथ तक बीटी नवीनीकरण निर्माण, गीतांजली विहार सुधा अग्रवाल के घर से रमणी हास्पिटल वाली सड़क डामरीकरण, दीपक के घर से हेमलाल के घर तक डामरीकरण, पारीजात एक्सटेंशन कालोनी ब्लाक ईएफएचआईजे में बीटी नवीनीकरण, घाटगे नर्सिंग होम से अर्चना विहार मेन रोड तक बीटी नवीनीकरण का कार्य होगा।
इसी तरह 1 करोड़ 7 लाख 51 हजार रुपए की लागत से सत्ताइस खोली में 17 निर्माण कार्य होंगे।

इसमें 5 प्रीकास्ट स्लैब निर्माण, 3 सीसी सड़क निर्माण और 9 जगहों पर नाला व नाली का निर्माण होगा। इस मौके पर मेयर किशोर राय ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में अधोसंरचना मद से विकास कार्य के तहत सड़क, नाला-नाली, सीसी रोड, सामुदायिक भवन आदि का निर्माण हो रहा है।

मेयर ने कहा कि शहर विकास में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। सभी उपअभियंता स्पाट में रहकर काम करा रहे हैं। कार्यपालन अभियंताओं द्वारा हर रोज उनके क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। शहर विकास के सभी कार्यों को तय समय पर समय सीमा के अंदर पूर्ण करने सख्त निर्देश दिए गए हैं। आने वाले 15 दिनों के भीतर शहर के सभी प्रस्तावित सड़कों के निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close