सैकड़ो शिक्षाकर्मियों ने जताया संविलियन का आभार,विसंगतियों के लिए गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

सुरजपुर – संविलियन की घोषणा के बाद सुरजपुर जिले के सैकड़ों शिक्षाकर्मियों ने प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा भीमसेन अग्रवाल और जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुरजपुर रामकृपाल साहू से मुलाकात कर अपने शासकीयकरण हेतु आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित कर संविलियन की विसंगतियों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया।शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय मोर्चा के बैनर तले जिला संचालक सचिन त्रिपाठी और यादवेन्द्र दुबे के साथ जिले के सैकड़ों शिक्षाकर्मियों ने गृहमंत्री के निवास चेन्द्रा पहुँच कर मुख्यमंत्री द्वारा संविलियन के ऐतिहासिक निर्णय पर अपनी खुशी जाहिर की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

औऱ गृहमंत्री से आग्रह किया कि – सहायक शिक्षक पंचायत सहित 10 वर्षों से सेवा पूर्ण कर चुके पंचायत शिक्षकों को समानुपातिक/क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय करते हुए सातवें वेतन में इसके निर्धारण का लाभ दिया जाए, तथा मध्यप्रदेश के समान छत्तीसगढ़ में भी 8 वर्ष के बंधन को समाप्त कर समस्त पंचायत शिक्षकों का बंधन मुक्त संविलियन किया जाए।

गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने उपस्थित शिक्षाकर्मियों को शासकीयकरण की बधाई देते हुए इसकी विसंगतियों को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुँचाने तथा कमेटी के समक्ष रखने का भरोषा दिलाया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ माया सिंह और जिलाध्यक्ष ममता मण्डल के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित महिला शिक्षाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए भीमसेन अग्रवाल और रामकृपाल साहू ने कहा कि शिक्षाकर्मियों का संविलियन उनके संघर्ष और सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है और इससे पूरा प्रदेश हर्षित है।

गृहमंत्री के आभार प्रदर्शन में प्रान्तीय महामंत्री शहादत अली, प्रदेश संगठन मंत्री नसीम अली अंसारी, सम्भाग अध्यक्ष राकेश शुक्ला, विपिन पाण्डेय, भूपत सिंह, नवीन जायसवाल, गिरवर यादव, गौतम शर्मा, रामशिरोमणि साहू, भुवनेश्वर सिंह, कृष्णा सोनी, राजकुमार सिंह, सुरेन्द्र दुबे, सुरेन्द्र राजवाड़े, मुकेश दुबे, राधे साहू, धर्मपाल सिंह, मनोहर गुप्ता, मनोज कुशवाहा, भगवान ठाकुर, अभय वर्मा, के0 जी0 पाण्डेय, कार्तिक दुबे, करमचंद गुप्ता, नितिन श्रीवास्तव, मुस्ताक अली, देव साय टेकाम, अजय यादव, महेश पैकरा, विनय चौबे, गुदवर सिंह, इंदुमौली मिश्रा, घनश्याम सिंह, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, सुशील ठाकुर, मनोज जायसवाल, मुन्ना प्रसाद सोनी, भागीरथी साहू, राकेश, सत्यम बालाजी, आशीष जायसवाल, प्रदीप सिंह, नसरीन बानो, माया देवी, जय सिंह, पूनम सिंह, गरिमा तिवारी, मनिन्दर जायसवाल, राजकुमारी मेहता, इन्दुमती सोनवानी, जे0 एस0 तिग्गा, आरती जायसवाल, प्रिमा शिंदे, मासूमा बेगम, कविता भगत, रजनी बरेठ, संगीत यादव, अनिता एक्का, किरण सोनी, उषा सिंह, अनिमेष लाल, राजेश दुबे, विजेन्द्र सिंह, शिवप्रसाद, सन्तोष गुप्ता, नरेन्द्र शर्मा, भैयालाल सिंह, निलेश गुप्ता, रामजीत सिंह, पूरन सिंह, सुनील गढ़वाल, बालसाय यादव, चन्द्रपाल कुशवाहा, निवासचन्द्र कुशवाहा, धनीराम, छोटेलाल ठाकुर, पुष्पराज पाण्डेय, अजित गुप्ता, जगदीश साहू, सुनीलदत्त तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close