BJP के हिटलर के जवाब में कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया औरंगजेब

Shri Mi
4 Min Read

नईदिल्ली।देश में आपातकाल लगने के 43 साल पूरे होने पर बीजेपी के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना तानाशाह हिटलर से करने पर अब कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए पीएम मोदी को औरंगजेब करार दिया है।कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा, ‘दिल्ली सल्तनत के औरंगजेब से भी ज्यादा क्रूर तानाशाह मोदी जी ने देश को 43 साल पहले के आपाताकाल का पाठ पढ़ाया। क्या कांग्रेस पर भड़ास निकालने से मोदी जी के जुमलों पर पर्दा डाला जा सकता है।’उन्होंने कहा, ‘औरंगजेब ने तो सिर्फ पिता को बंधक बनाया था लेकिन आज के औरंगजेब ने पार्टी सहित पूरे प्रजातंत्र को बंधक बना लिया है।’

सुरजेवाला यहीं नहीं रुके और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा क्या इंदिरा गांधी को कोसने से किसानों को मुनाफा मिल सकता है। क्या आपातकाल की दुहाई देने से अच्छे दिन आ जाएंगे।एनडीए सरकार की असफलताओं पर भी सुरेजवाला ने पीएम नरेंद्र को घेरते हुए कहा, ‘नोटबंदी के समय मोदी जी अपनी बूढ़ी मां का उदाहरण दे रहे थे लेकिन वही बूढ़ी मां आज भी नोट बदलने के लिए लाइन में खड़ी है। जो इस पर सवाल उठाता है उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी जी को जबरदस्ती मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया।

मंगलवार को पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान आपातकाल को याद करते हुए कहा था कि आपात काल एक परिवार के सुख के लिए लाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘आपातकाल के समय नयायपालिका को भयभीत कर दिया था, जो लोकतंत्र के प्रति समर्पित थे उनको मुसीबत झेलने के लिए मजबूर कर दिया गया था और जो लोग एक परिवार के पक्ष में थे उनकी पांचों उंगलियां घी में थी।’

पीएम ने आगे कहा, ‘जब-जब कांग्रेस पार्टी को और खासकर एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का संकट महसूस हुआ है तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया है कि देश संकट से गुज़र रहा है, देश में भय का माहौल है और देश तबाह हो जाने वाला है और इसे सिर्फ हम ही बचा सकते हैं’

उन्होंने कहा, ‘देश ने कभी सोचा तक नहीं था की सत्ता सुख के मोह में और एक परिवार भक्ति के पागलपन में लोकतंत्र और संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग हिन्दुस्तान को जेलखाना बना देंगे।’गौरतलब है कि एक दिन पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आपातकाल के 43 साल पूरे होने पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लेकर कहा था, ‘इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल लगाया था। जर्मन तानाशाह की तरह इंदिरा गांधी भी भारत को एक वंशवादी लोकतंत्र में बदलने के लिए आगे बढ़ी थीं।’

उन्होंने कहा, ‘हिटलर और गांधी दोनों ने कभी भी संविधान को रद्द नहीं किया। उन्होंने लोकतंत्र को तानाशाही में बदलने के लिए एक गणतंत्र के संविधान का उपयोग किया।’बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेताओं ने आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के लिए सबसे काला दिन बताया था जिस पर कांग्रेस ने पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।तत्कालीन प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा की थी जिसका अंत 21 मार्च 1977 को हुआ था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close