Ind Vs Ire:पहले टी 20 में भारत ने आयरलैंड को 76 रन से हराया

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) के शानदार अर्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां द विलेज मैदान पर बुधवार को आयरलैंड को पहले मैच में 76 रनों से हराकर दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।भारत ने अपने 100वें टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को 9 विकेट पर 132 रनों के कुल योग पर रोक दिया। बोएड रेंकिन (5) और पीटर चेज (2) नाबाद पवेलियन लौटे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयरलैंड के लिए जेम्स शेनोन ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए। शेनोन के अलावा मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि युजवेंद्रा चहल ने तीन विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close