पन्नी में भरकर ले जा रहे थे महुआ शराब…… एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

Chief Editor
2 Min Read
बिलासपुर । पुलिस ने मस्तूरी- पचपेड़ी इलाके में अवैध रूप से ले जाई जा रही महुआ शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की है ।  इस कार्यवाही के दौरान प्लास्टिक की पन्नियों में भरकर ले जाई जा रही 45 लीटर से अधिक महुआ शराब जप्त की गई है और इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है ।
एडिशनल SP ग्रामीण अर्चना झा ने जानकारी दी है कि गुरुवार को थाना पचपेड़ी प्रभारी सुनीता नाग को मोबाइल के जरिए खबर मिली थी कि दो मोटरसाइकिल से ग्राम बेल्हा की तरफ से सुकुलकारी गाँव के रास्ते बड़ी तादाद में बैग में भरकर महुआ शराब लेकर जा रही है।  इन लोगों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक संतोष पात्रे, आरक्षक कौशल बिजवार और दुष्यंत पटेल की टीम बनाकर रास्ते की घेरेबंदी करने रवाना किया । इस टीम ने  मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 के पी  39 16 को रोक कर तलाशी ली  तो बैग में प्लास्टिक की पन्नियों में 45. 5 लीटर महुआ शराब भरा मिला  । इस मामले में आरोपी राजकुमारी केवट (  40 )  निवासी  पतईडीह और राकेश उर्फ राजेश निराला 21 निवासी सुकुलकारी को गिरफ्तार किया गया ।  उनके कब्जे से शराब जप्त कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 1  ) क 34 9 2 ) 59 के तहत कार्रवाई की गई है  । दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
close