महुआ शराब के साथ पकड़ाया कोचिया..पचपेढ़ी पुलिस की कार्रवाई…न्यायिक रिमाण्ड में आरोपी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— पचपेढ़ी पुलिस ने कोचिया खिलाफ कार्रवाई कर करीब 13 लीटर शराब बरामद किया है। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड में लिया है। थाना प्रभारी सुनीत नाग नेबताया कि आरोपी का नाम रमेश मेहर है। आरोपी लम्बे समय से महुआ शराब बनाने का काम करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पचपेढ़ी पुलिस ने मुखबिर की खबर पर महुआ शराब बनाने और बेचने के आरोपी को पकड़ा है। पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपी का नाम रमेश मेहर पिता कन्हैया मेहर उम्र 40 साल है। रमेश मेहर लोहर्सी का रहने वाला है।

थाना प्रभारी सुनीता नाग को जानकारी मिली कि रमेश मेहर केंवटाडीह भुतहा की तरफ से लोहर्सी की तरफ महुआ शराब लेकर जा रहा है। नाग ने स्टाफ के साथ आरोपी को लोहर्सी में धरदबोचा। रमेश मेहर के पास पुलिस को प्लास्टिक बोरी में पन्नियों में कुल 13 लीटर शराब मिला।

सुनीता नाग ने बताया कि रमेश मेहर के खिलाफ धारा34(1) का,34(2) और 59 क आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। रमेश मेहर को प्रक्रिया पूरी होने के बाद न्यायिक रिमाण्ड भेज दिया गया है। फिलहाल पचपेढ़ी पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कोचियों में हड़कम्प है।

close