शिक्षा कर्मियों का धरना – भूख हड़ताल 5 जुलाई को रायपुर में… मोर्चा ने कलेक्टर – एसपी से मांगी अनुमति

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर ।शिक्षाकर्मियों के संविलियन में 8 वर्ष का बंधन समाप्त करने और वर्ग-3 को समानुपातिक वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक पंचायत नगरीय  निकाय मोर्चा फिर से आंदोलन की राह पर है । इस सिलसिले में मोर्चा की ओर से 5 जुलाई को रायपुर के बूढा तालाब में एक दिवसीय भूख हड़ताल धरना रैली के आयोजन का निर्णय लिया गया है  ।जिसके लिए अनुमति प्राप्त करने मोर्चा ने राजधानी के  आला अधिकारियों को ज्ञापन दिया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षक पंचायत नगरी निकाय मोर्चा प्रांतीय संचालक व छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक पंचायत संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्र देव राय और मोर्चा के प्रांतीय संचालक व छत्तीसगढ़ नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के दस्तखत से एक ज्ञापन सौंपा गया है ।  रायपुर के जिला कलेक्टर ,जिला पुलिस कप्तान और सहायक दंडाधिकारी के नाम पत्र में मोर्चा की ओर से आंदोलन की जानकारी दी गई है ।  जिसमें लिखा गया है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग के विसंगतिपूर्ण संविलियन, 8 वर्ष का बंधन समाप्त करने, वर्ग 3 को समानुपातिक वेतनमान क्रमोन्नति व 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 जुलाई को बूढ़ा तालाब रायपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल धरना रैली  ( ध्वनि विस्तार)  के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन के माध्यम से मांग पत्र सौंपने और ध्यानाकर्षण कराने का निर्णय लिया गया है ।  ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि निर्धारित कार्यक्रम के लिए अनुमति प्रदान करें ।

close