अमर बिलासपुर और दीवान कोण्डागांव में फहराएंगे तिरंगा

Chief Editor

download (1)  badridha_deewan_143763940

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर ।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार 15 अगस्त को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह सवेरे 09 बजे से 10.35 बजे तक आयोजित किया जाएगा। डॉ. सिंह इस अवसर पर सबेरे नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे और पुलिस, छत्तीसगढ़ विशेष सशस्त्र बल तथा होमगार्ड के जवानों और एनसीसी, एनएसएस और भारत स्काउट-गाईड्स के विद्यार्थियों की संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर राज्य की जनता के नाम अपना संदेश भी पढ़ेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों पुलिस पदक और अलंकरणों का भी वितरण किया जाएगा। समारोह स्थल पर स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्तिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
राज्य के विभिन्न जिलों में विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संसदीय सचिव और निगम-मंडलों के अध्यक्ष जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। केन्द्रीय इस्पात एवं श्रम राज्य मंत्री  विष्णुदेव साय जिला मुख्यालय रायगढ़ में ध्वजारोहण करेंगे और जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर में और विधानसभा उपाध्यक्ष  बद्रीधर दीवान जिला मुख्यालय कोण्डागांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री  अजय चंद्राकर धमतरी में, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री  अमर अग्रवाल बिलासपुर में, कृषि और जल संसाधन मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल महासमुन्द में, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री  केदार कश्यप दंतेवाड़ा में और उच्च शिक्षा तथा राजस्व मंत्री  प्रेमप्रकाश पाण्डेय दुर्ग में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  पुन्नूलाल मोहले मुंगेली में, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री  राजेश मूणत राजनांदगांव में, गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री  रामसेवक पैकरा जगदलपुर (बस्तर) में, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू बालोद में और सहकारिता, पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री  दयालदास बघेल बेमेतरा में ध्वजारोहण करेंगे।

श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  भैयालाल राजवाड़े बैकुण्ठपुर (कोरिया) में, वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री  महेश गागड़ा बीजापुर में और संसदीय सचिव  अम्बेश जांगड़े जांजगीर-चाम्पा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। संसदीय सचिव  लाभचंद बाफना सुकमा में, संसदीय सचिव  लखन देवांगन कोरबा में, संसदीय सचिव  मोतीराम चंद्रवंशी कवर्धा में, संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी गरियाबंद में और संसदीय  शिवशंकर पैकरा बलरामपुर में ध्वजारोहण करेंगे।
संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया कांकेर में, संसदीय सचिव  तोखन साहू सूरजपुर में और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  शिवरतन शर्मा बलौदाबाजार में ध्वजारोहण करेंगे। जशपुरनगर में छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष  युद्धवीर सिंह स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

 

close