शिक्षाकर्मी संविलयन नया आदेश:प्रक्रिया पूरी करने 15 -16 जुलाई को लगेंगे शिविर, फाइनेंस कन्ट्रोलर होंगे नोडल अफसर

Shri Mi

रायपुर।शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर राज्य शासन की तैयारियां शुरू हो चुकी है।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से एक नया आदेश सोमवार को जारी किया गया है।गौरव द्विवेदी,सचिव छत्तीसगढ़ शासन,स्कूल शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर से जारी हुए इस पत्र में कहा गया है कि सभी विकास खंड नगर निगम मुख्यालय में 14 और 15 जुलाई को शिक्षक lb संवर्ग को जुलाई महीने का वेतन अन्य शासकीय सेवकों के समान वेतन प्रदाय किए जाने हेतु शिविर लगाकर संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।एस बी जे क्लाडियस,वित्त नियंत्रक,लोक शिक्षण संचालनालय,छत्तीसगढ़ को शिक्षक lb का डेटा ई कोष में शत-प्रतिशत प्रविष्टि और संचालक कोष लेखा एवं पेंशन तथा nic से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close