विधानसभा चुनाव की तैयारी: वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को

Shri Mi

बिलासपुर।कलेक्टर पी दयानंद ने मंथन सभागृह में विभिन्न राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र स्थल पर अभिहित अधिकारी की नियुक्ति संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की गई है। जो मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दिनांक 31 जुलाई से 21 अगस्त दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। 20 सितंबर के पूर्व दावे एवं आपत्तियों का निराकरण  27 सितंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

राजनैतिक दलों से अपील की गई कि सभी मतदान केंद्रों में अपने बीएलओ की नियुक्ति कर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। मुख्य निर्वाचन पाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 1950 की स्थापना की गई है। जिसमें कोई भी मतदाता, मतदाता सूची के संबंध में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close