UPSC: सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा के नतीजे घोषित,यहाँ देखे रिज़ल्ट

Shri Mi
1 Min Read

Upsc Civil Services 2017, Upsc, Ias, Durishetty Anudeep, Anu Kumari,नईदिल्ली।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज प्री (UPSC Prelims Exam 2018) परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है.  आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.पहले बताया जा रहा था कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स के परिणाम अगले हफ्ते घोषित किए जाएंगे और ये भी खबरें आ रही थीं कि नतीजे 15 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं, हालांकि आयोग ने पहले ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.आपको बता दें, देशभर में सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा 3 जून को आयोजित किया था. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर को होगा. इस साल देशभर के करीब 3 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे. यह परीक्षा आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए करवाई गई थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close