Ind vs Eng: रूट की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 86 रन से हराया

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.बता दे कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 322 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 323 रनों का टारगेट रखा।जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 236 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा धोनी ने 37 रनों की धीमी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने वनडे में अपने 10,000 रन भी पूरे किए. इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 322 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 323 रनों का टारगेट रखा. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक जड़ते हुए 116 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेविड विली ने अंत में 31 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

रूट ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान इयोन मॉर्गन ने 51 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली. जेसन रॉय ने 40 और जॉनी बेयरस्टॉ ने 38 रनों का योगदान दिया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close