कॉंग्रेस की चुनावी तैयारी:ST/SC/OBC को जोड़ने हर जिले मे मीटिंग,16 को कोरिया से शुरुआत,पुनिया समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

Shri Mi
2 Min Read
[wds id=”13″]
Randeep Surjewala, Congress, Pm Narendra Modi,रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को सभी अध्यक्षों जिला/शहर कांग्रेस कमेटी कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ को जिला स्तरीय बैठक आयोजन करने के संबंध में कहा गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कि ओर से जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस/अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस द्वारा संयुक्त रुप से जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा ह। जिसका पहला चरण 16 जुलाई को कोरिया जिले के बैकुंठपुर से हो रहा है। जिसमें जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से मोर्चा संगठन/ प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश जिला ब्लाक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है।कार्यक्रम का समापन 21 जुलाई को रायगढ़ में होगा। बैठक के माध्यम से आदिवासी अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग समाज की अनेक समस्याओं को प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखने तथा उसकी समस्याओं के निराकरण पर अविलंब ठोस कार्रवाई की मांग सहित चुनावी रणनीति पर चर्चा की होगी।
बैठक कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव अरुण उरांव,चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ,नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके, शिव कुमार डहरिया,पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत,अरविंद नेताम, उप नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा, अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ,प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष घनेश पटिला,कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close