पीएम मोदी बोले-जहां सुविधाएं अपार होंगी और व्यवस्था ईमानदार होगी ऐसा ‘न्यू इंडिया’ बनाएंगे

Shri Mi
7 Min Read

Narendra Modi, Modi, Emergency, Mumbai, Congress Bjp,वाराणसी-उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के दो दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मिर्जापुर में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।मिर्जापुर में पीएम मोदी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे और बाणसागर परियोजना का उद्घाटन करेंगे।बाणसागर परियोजना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद जिले के किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा। जिससे इस क्षेत्र में सिंचाई को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है।इसके अलावा वे राज्य में 108 जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बालूघाट, चुनार में गंगा नदी पर पुल का उद्घाटन करेंगे जो मिर्जापुर और वाराणसी को जोड़ेगी।इससे पहले शनिवार रात को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की सड़कों पर निकलकर अपने संसदीय क्षेत्र का जायजा लिया। पीएम मोदी के निकलने के बाद लोगों की सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपने गेस्ट हाउस से निकलकर पीएम मोदी रात में ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कैंपस पहुंचे और विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

LIVE UPDATES:

गरीब को दवाई, किसान को सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई और युवाओं को कमाई सुनिश्चित होगी ऐसा न्यू इंडिया बनाएंगे, जहां सुविधाएं अपार होगी और व्यवस्था ईमानदार होगी: पीएम मोदी

एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि बीते दो सालों में 5 करोड़ लोग भीषण गरीबी से बाहर निकले हैं लेकिन इस सकारात्मक रिपोर्ट को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाएगी: पीएम मोदी

आयुष्मान भारत योजनाओं देश के गरीब, शोषित, पीड़ित लोगों के लिए है ताकि उनके जीवन को आसान बनाया जा सके: पीएम मोदी

# आयुष्मान भारत या मोदी केयर परियाजना के जरिए देश के 50 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी: पीएम मोदी

एक पार्टी के लिए पद और परिवार ही सबसे ज्यादा अहम रहा है इसलिए उन्होंने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया: पीएम मोदी

# उत्तर प्रदेश में 100 जन औषधि केंद्रों का भी लोकार्पण किया गया है, इन केंद्रों में 700 से अधिक दवाइयां और डेढ़ सौ से अधिक सर्जरी के सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं: पीएम मोदी

#  औषधि केंद्रों का मध्यम वर्ग और निम्म मध्यवर्ग को सबसे ज्यादा फायदा होगा: पीएम मोदी

गरीब से गरीब लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना इस सरकार का संकल्प है। यहां मेडिकल कॉलेज बनने से सोनभद्र, भदोही, चंदौली और इलाहाबाद के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है: पीएम मोदी

पिछली सरकार ने कभी किसानों की चिंता नहीं की: पीएम मोदी

हमारी सरकार किसानों की छोटी-छोटी समस्या को खत्म करने के लिए दिन रात काम कर रही है। बीज से लेकर बाजार तक हर व्यवस्था की जा रही है: पीएम मोदी

जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं? : पीएम मोदी

सालों से जो फाइल पड़ी थी और जिसको पूरा करने की हिम्मत राजनीति की वजह से दूसरी पार्टियां पूरा नहीं कर रही थी उसे हमने पूरा किया: पीएम मोदी

बाण सागर परियोजना उस अपूर्ण सोच, सीमित इच्छाशक्ति का भी उदाहरण है जिसकी एक बहुत बड़ी कीमत आप सभी को चुकानी पड़ी है: पीएम मोदी

बाण सागर परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जोड़ा गया और इसे पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दी गई: पीएम मोदी

अगर बाण सागर प्रोजेक्ट पहले पूरा हो जाता, तो जो लाभ अब आपको मिलेगा, वो पहले से मिलने लगता: पीएम मोदी

लगभग 3,500 करोड़ की बाण सागर परियोजना से सिर्फ मिर्जापुर ही नहीं बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही : पीएम मोदी

जब से योगी जी की अगुवाई में सरकार बनी है, तब से पूर्वांचल और पूरे यूपी के विकास की जो गति बढ़ी है, उसके परिणाम आज नजर आने लगे हैं: पीएम मोदी

पिछली बार मैं जब यहां सोलर प्लांट का उद्घाटन करने आया था तो मेरे साथ फ्रांस के राष्ट्रपति भी थे।उस समय हम दोनों का स्वागत माता की तस्वीर और चुनरी के साथ किया गया। इससे राष्ट्रपति मैक्रों भी बहुत खुश थे। जब मैंने उनको मां की महिमा के बारे में बताया तो वो और प्रभावित हुए थे: पीएम मोदी

# इन कार्यक्रमों से मिर्जापुर, चंदौली, भदोही और इलाहाबाद के लोगों के जीवन में सुखद परिवर्तन होगा: पीएम मोदी

बाढ़ सागर बांध समेत करीब 4 हजार करोड़ रुपये की परियोजना को लाकार्पण और शिलान्यास किया गया जो पूर्वांचल के विकास को गति देगा: पीएम मोदी

देश का सबसे लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होगा: पीएम मोदी

गरीब, वंचित, शोषित और पीड़ितों के लिए जो सपना देखा गया था उनको हमसब मिलकर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी मिर्जापुर पहुंचे, मेडिकल कॉलेज की रखेंगे आधारशिला।

चुनावी साल से पहले इन योजनाओं का शिलान्यास पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

इसके अलावा वाराणसी में 1,000 करोड़ रुपये के प्रोजक्ट की योजनाओं का शिलान्यास और आधारशिला रखेंगे, जिसमें सड़क मरम्मत योजनाएं, टाउन हॉल की रिमॉडलिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक कैंसर अस्पताल, बीपीओ सेंटर और बलिया के लिए एक नई ट्रेन सेवा भी शामिल है।

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ में 23,000 करोड़ रुपये की 340 किलोमीटर लंबी 6-लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे योजना की आधारशिला रखी और जनसभा को भी संबोधित किया। यह एक्सप्रेस अगले तीन सालों में बनकर तैयार होना है।

बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बनने से राजधानी लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बीच आवागमन आसान हो जाएगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close