SSC Exams Calendar 2018:कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2018-2019

Shri Mi
3 Min Read

नईदिल्ली।कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी परीक्षा 2018 के लिए संशोधित कैलेंडर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है. एसएससी परीक्षाओं में उपस्थित होने के इच्छुक छात्र, एसएससी 2018 परीक्षा के लिए तारीखों, नोटिफिकेशन और रिजल्ट की तारीखों की पूरी जानकारी यहां पा सकते हैं।एसएससी में शामिल होने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे केवल सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2018 की जांच करें. कर्मचारी चयन आयोग उम्मीदवारों को सीजीएल, एमटीएस, आशुलिपिक, कनिष्ठ अभियंता, जेएचटी, सीएचएसएल (10 + 2), सीपीओ एसआई, जीडी कांस्टेबल और भारत सरकार के कई विभागों में अन्य विभिन्न पदों में नौकरियां पाने में मदद करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसएससी सीजीएल 2018 टियर 1 
एसएससी 2018 के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर में एसएससी ने एसएससी सीजीएल 2018 टियर 1 परीक्षा की तारीखों को स्थगित कर दिया है. एसएससी सीजीएल 2018 टियर 1 परीक्षा 25 जुलाई से होने थी. अब बाद में सीजीएल परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

एसएससी स्टेनोग्राफर 2018 परीक्षा 
कर्मचारी चयन आयोग एसएससी संशोधित परीक्षा कैलेंडर 2018-19 के अनुसार एसएससी स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन सितंबर के महीने में जारी होगा. एसएससी स्टेनो 2018 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2018 होगी. परीक्षा की तारीखों का ऐलान बाद में होगा.

एसएससी जेएचटी परीक्षा 2018
एसएससी संयुक्त जूनियर हिंदी अनुवादक के लिए नोटिफिकेशन 1 सितंबर 2018 को जारी करेगा. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2018 होगी. बाद में परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी.

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2018
एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2018-19 के अनुसार 3 नवंबर 2018 को एसएससी एमटीएस परीक्षा 2018 पेपर 1 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. एसएससी एमटीएस परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 नवंबर से शुरू होंगे. आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 03 दिसंबर 2018 होगी. परीक्षा की तारीखों का बाद में ऐलान होगा.

एसएससी जेई परीक्षा 2018 पेपर 1 
एसएससी जेई परीक्षा 2018 के लिए नोटिफिकेशन 15 दिसंबर 2018 जारी होगी और जेई परीक्षा 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से ही शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2019 होगी.

एसएससी सीएचएसएल 2018 परीक्षा अधिसूचना
एसएससी जनवरी 2018 के महीने में एसएससी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. एसएससी सीएचएसएल 2018 की आधिकारिक अधिसूचना 19 जनवरी 2018 को होगी और आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2019 होगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close