शिक्षाकर्मी संगठन का संकल्प:एकजुटता से मिला संविलयन,एकजुटता से ही दूर होगी वेतन विसंगति सहित सभी समस्याएं

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।शालेय शिक्षाकर्मी संघ द्वारा रायपुर के आशीर्वाद भवन में हुई बैठक में प्रदेश के कोने -कोने से अपनी समस्याओं को लेकर आये हुए शिक्षाकर्मियों ने प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे से अपनी समस्याओं के समाधान कराने का आग्रह किया।इन समस्याओं में प्रमुख रूप से वर्ग 3 की वेतन विसंगति, वर्ष बन्धन हटाने,अनुकम्पा नियुक्ति, क्रमोन्नति/समयमान आदि रही,जिसका समाधान करने के लिए उन्होंने शालेय शिक्षाकर्मी संघ को पहल करने का अनुरोध किया, समस्याओं को गम्भीरता से सुनने के बाद प्रदेश संचालक वीरेन्द्र दुबे ने  आशीर्वाद भवन की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  संविलियन जैसा बड़ा उपहार हमको तभी मिला जब हम सबने एकजुटता दिखाकर मोर्चा का निर्माण किया और एक मत,एक रणनीति अपनाकर एक साथ संविलियन की मांग की।मोर्चा के 9 सूत्रीय मांग में शामिल,वर्ग 3 एवं समस्त वर्गों की वेतन विसंगति दूर करना,सभी वर्गों के लिए क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान, लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति करना, 8 वर्ष का बन्धन हटाना,आदि जितने भी महत्वपूर्ण मांगे है,वह तभी पूर्ण हो सकती है जब प्रदेश के सभी सन्गठन और शिक्षाकर्मी पुनः एकजुट होकर लड़ाई लड़े।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एकजुटता के अभाव में अलग अलग राग अलापने अथवा अलग अलग रणनीति अपनाकर अलग अलग तरीके से प्रदर्शन करना तथा एक दूसरे संघ पर दोषारोपण कर उसकी मानहानि करने से इन समस्याओं का अंत होना मुश्किल ही नही नामुमकिन है।”वीरेन्द्र दुबे ने आगे कहा कि- शालेय शिक्षाकर्मी संघ इन मुद्दों को लेकर गम्भीरता से सार्थक प्रयास में जुटा हुआ है परंतु सफलता तभी सम्भव है जब मोर्चा की तरह एकजुटता से इन मांगों की पूर्ति के लिए प्रयास किया जाए।इसलिए अब हमारे लिए इन मांगों की पूर्ति के लिए एकजुटता सबसे पहले आवश्यक तत्व है,जिसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे और सबके साथ पुनः बैठकर रणनीति तय करेंगे।

शालेय शिक्षाकर्मी संघ के इस प्रादेशिक बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने संविलियन के संदर्भ में सभा की जिज्ञासाओं को शांत किया वही संघ के संस्थापक सदस्य व दुर्ग जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने संविलियन हेतु किये गए संघर्षों की जानकारी दी। प्रान्तीय उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा द्वारा 1995 से संविलियन की लड़ाई और बलिदान को रेखांकित करते हुए बताया कि संविलियन अपने आप मे ऐतिहासिक निर्णय है,हमे इस पर कोई आंच नही आने देना चाहिए। प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने सोशल मीडिया के नफा-नुकसान को बताते हुए कहा कि- प्रदेश में अफवाहों का बाज़ार गर्म है, अतः सचेत रहकर अच्छे लोगो को अच्छे कार्यो के समर्थन हेतु आगे आना चाहिए तभी ऐसी नकरात्मक शक्तियां खत्म होंगी।

इस बैठक में प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम पटेल, कृष्णराज पांडेय,विक्रम राजपूत सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हुए बड़ी संख्या में शिक्षाकर्मीगण जिनमे विजय तिवारी(बिलासपुर),दिनेश चौहान,दीप्ति पटेल(बेमेतरा),मौसमी शर्मा,भावना शर्मा(रायपुर),शुभ्रा चक्रवर्ती,रमा अग्निहोत्री(बालोद),प्रीति सिन्हा,डोमेन्द्र वर्मा(दुर्ग),प्रकाश शर्मा,मोरध्वज(सूरजपुर),हेम यादव,हरि साहू (गरियाबंद) गणेश शर्मा(कोटा)सहित अनुकम्पा वाले परिवारजन सम्मलित हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close