लघु वेतन कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी,4 सूत्रीय मांगों के साथ विभाग के कर्मचारी हैं शामिल

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आदेश कुमार रवि के नेतृत्व में प्रांतीय आव्हान पर 04 सूत्रीय मांगों को लेकर सूरजपुर जिला मुख्यालय के रंगमंच मैदान में अनिश्चित कालीन हड़ताल आज पाँचवे दिन भी अनवरत जारी है।छ.ग .लघु वेतन शासकिय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ पंजीयन क्र.6472 के चार सूत्रीय मांगों में निम्न मांग उल्लेखित है । जिसमे 1997 के बाद आश्रम छात्रावास, लोक निर्माण, स्वास्थ्य,वन,जल संसाधन,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा,(एजुकेशन),उद्यान विभाग आदि में समय समय पर रखे गए कलेक्टर दर, दैनिक मजदूर,जल वाहक,चौकिदार, भृत्य सभी को नियमित किया जाये।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

नियमित चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का ग्रेड वेतन बढ़ाकर 1900 रुपये किया जाये।कार्यभारित कर्मचारियों को 240 दिन का अवकाश नगदीकरण का लाभ दिया जाये।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा अवधि में बढ़ोतरी किया जाए। राज्य के अधिकारी/कर्मचारियों का सेवा अवधि जब 58 वर्ष, था तब चतुर्थ श्रेणी का 60 वर्ष था और जब अन्य संवर्ग का 60 वर्ष किया गया तब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का 62 वर्ष किया गया था।

अभी कुछ अन्य संवर्गो का जब 62 वर्ष किया गया तब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा अवधि में बढ़ोतरी नहीं किया गया है।अतएव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सेवा अवधि 2 वर्ष बढ़ाकर 64 वर्ष किया जावें। जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाता और लिखित रूप में सरकार द्वारा संघ को अवगत नहीं करा दिया जाता तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा।

इस आंदोलन में भूतपूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष परमानंद , कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पंकज पैकरा,जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुशवाहा,नंदकिशोर कुशवाहा, तेज प्रताप सिंह, शम्भू राम ,शिव पैकरा ,स्यामलाल सिन्धे, खुशी चौधरी, रामवृक्ष रवि,धर्मसाय,मनोज सोनवानी, भदेलाल,रामपुलिस,परमेश्वर राम,डुलेस्वर, देव चरण,मोहमद,अजय भगत, नियाज,बाबूलाल,दुर्योधन सिंह, रामनरायन नेटी,फुलसाय, राजू यादव,शंकर,रामकुमार यादव राम,रामपाल,हरिलाल,जयमती सिंह, चन्द्रमणि,एंजेला तिग्गा, बसन्ती राजवाड़े, बुधनी किन्डो, बसन्ती मिंज,सरवानो सिंह, नीलमणी, रनिया देवी,सविता सिंह,अमृता कुशवाहा,उमा शाहू,सरिता राजवाड़े सहित सभी विभाग के सैकड़ों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close