जगदलपुर पहुंचे राष्ट्रपति ….. हल्की बूंदाबांदी के बीच आत्मीय स्वागत

Chief Editor
1 Min Read

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अंतर्गत दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों के दो दिन के दौरे पर आज सवेरे भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा नईदिल्ली से संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विमान तल पर हल्की बूंदा-बांदी के बीच उनकी अगवानी की और आत्मीय स्वागत किया। राष्ट्रपति imitation rolex yacht master m126622 0001 mens rolex calibre 2836 2813 grey dial जगदलपुर विमान तल में कुछ देर रूकने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना हो गए। जगदलपुर विमान तल पर उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा बस्तर (जगदलपुर) जिले के प्रभारी प्रेमप्रकाश पाण्डेय, वन मंत्री महेश गागड़ा और बस्तर के लोकसभा सांसद दिनेश कश्यप सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। राष्ट्रपति का स्वागत करने वालों में जगदलपुर के published here विधायक संतोष बाफना, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास मद्दी, अध्यक्ष जिला पंचायतजबिता मंडावी, महापौर जगदलपुर नगर निगम श्री जतिन जायसवाल, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, बस्तर संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनीकर, कलेक्टर बस्तर धनंजय देवांगन और प्रशासन के अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close