शिक्षाकर्मी संविलयन:शिक्षक LB को नहीं मिल रहा गतिरोध भत्ता,स्पष्ट निर्देश नहीं मिलने से संशय की स्थिति

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।शिक्षाकर्मियों केे संविलियन के बाद अब उनके वेतन की तैयारियां शुरू ही गई।इसी कडी में सविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी को जशपुर जिले से गतिरोध भत्ते देने से वंचित किया जा रहा है।जबकि अन्य विभिन्न जिले जैसे बेमेतरा,राजनांदगांव,दुर्ग,बलौद,कबीरधाम,गरियाबंद इन समस्त जिलों में शासन के निर्देशानुसार गतिरोध भत्ते को शामिल करते हुए जुलाई माह का वेतन बिल जनरेट कर कोषालय में भेजा गया है।मुख्यसचिव द्वारा समय समय पर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों सहित कोष अधिकारियों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा समस्त जानकारी एक साथ प्रदान की गयी है जिसमे वेतन एवं भत्ते देने के निर्देश के पालन में अन्य जिलों म समस्त प्रकार के भत्ते देय हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमे गतिरोध भत्ता भी शामिल है तो फिर मुख्यसचिव के निर्देशों का अवहेलना करते हुए जशपुर जिले में ही बिना किसी आदेश के गतिरोध भत्ता से समस्त सिविलियन शिक्षकों को वंचित करना समझ से परे है।

इस सम्बन्ध में अजय कुमार गुप्ता प्रांतीय सयोजक वर्ग 03 ने गतिरोध भत्ता नही मिलने के कारण जानना चाहा तो कुनकुरी कोषालय के कर्मचारी ने बताया कि सिविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी को डाइंग कैडर घोसित करने का आदेश नही हुआ है जिसके सम्बन्ध में हमे स्पस्ट दिशा निर्देश नही मिलने के कारण गतिरोध भत्ता देय नही होने का हवाला दिया गया।

जबकि शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में स्पस्ट उल्लेखित है कि शासन के कर्मचारियों को दिया जा रहा सातवें वेतनमान के साथ सभी प्रकार के भत्ते दिया जाने का निर्देश दिया गया है।मेरे द्वारा विभिन जिलों में दिए जा रहे वेतन एवं भत्ते का जानकारी एकत्रित किया जा रहा है जिसके आधार पर गतिरोध भत्ता जशपुर जिले के शविलियन शिक्षक को मिले इसके लिए सतत प्रयास किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close