मुख्यमंत्री डॉ रमन सोमवार को रायपुर में करेंगे प्रदेश व्यापी मोबाइल तिहार का शुभारंभ

Shri Mi
5 Min Read

रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार 30 जुलाई को रायपुर में आयोजित समारोह में रायपुर जिले की महिलाओं और कॉलेजों के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण करते हुए प्रदेश व्यापी मोबाइल तिहार की शुरूआत करेंगे। समारोह बूढ़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) के सामने इंडोर स्टेडियम में सवेरे 11 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश बैस करेंगे। मोबाइल तिहार के इस विशेष आयोजन में प्रदेश के कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नू लाल मोहले, लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं विधायक धरसींवा  देवजी भाई पटेल, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर प्रमोद दुबे, विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू, विधायक रायपुर (उत्तर) श्रीचंद सुंदरानी, विधायक आरंग नवीन मारकण्डेय सहित अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर शारदा देवी वर्मा विशेष अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर नगर निगम के सभी 8 जोनों में 31 जुलाई से स्मार्ट फोन का वितरण प्रारंभ संचार क्रान्ति योजना (स्काई) के तहत रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 8 जोनों में निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण 31 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा।

स्मार्ट फोन वितरण के लिए जोनवार स्थल और उसमें शामिल वार्डो के हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण की तिथि निर्धारित कर दी है। किसे कब मोबाईल मिलेगा इसकी लिस्ट पार्षद कार्यालय, जोन कार्यालयों और वितरण केंद्रों में चस्पा की जाएगी। साथ ही मोबाईल वितरण से एक दिन पहले हितग्राहियों के घर घर जाकर पर्ची भी बाटी जाएगी। स्मार्ट फोन वितरण के लिए जोनवार जो स्थल चिन्हाकित किए गए है उनमें सियान सदन में वार्ड क्रमांक 4 से 11 के हितग्राहियों को 31 जुलाई से 16 अगस्त तक स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे।

इसी तरह सांस्कृतिक भवन सेक्टर-2 देवेन्द्र नगर में वार्ड क्रमांक 20 से 27, 29 व 35 के हितग्राहियों को 31 जुलाई से 16 अगस्त तक, सामुदायिक भवन तेलीबांधा में वार्ड क्रमांक 28, 30 से 34, 42 और 44 के हितग्राहियों को 31 जुलाई से 18 अगस्त तक, टाउन हॉल कलेक्टोरेट परिसर में वार्ड क्रमांक 36, 40, 43, 45 से 49 व 55 के हितग्राहियों को 31 जुलाई से 16 अगस्त, हाउंसिग बोर्ड, सामुदायिक भवन, दीनदयाल उपाध्याय नगर और सेक्टर-2 में वार्ड क्रमांक 16, 60, 61, 65 से 69 के हितग्राहियों को 31 जुलाई से 12 अगस्त, सामुदायिक भवन, श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड-63 में वार्ड क्रमांक 50 से 54, 56, 62 से 64 के हितग्राहियों को 31 जुलाई से 18 अगस्त, इंडोर स्टेडियम में वार्ड क्रमांक 15, 17, 37 से 39, 41, 57 से 59 तक के हितग्राहियों को 31 जुलाई से 10 अगस्त और सामुदायिक भवन कोटा वार्ड-2 में वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 12, 13, 14, 18, 19 एवं 70 के हितग्राहियों को 31 जुलाई से 20 अगस्त तक स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। इसी तरह नगर निगम बीरगांव के वार्ड क्रमांक 1 से 19 के हितग्राहियों को रंगमंच भवन (अपोजिट पटवारी कार्यालय) उरला में तथा वार्ड क्रमांक 20 से 40 के हितग्राहियों को सांस्कृतिक भवन में 31 जुलाई से स्मार्ट फोन का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है।

इसी तरह जिले के नगर पालिका गोबरा नवापारा के सामुदायिक भवन में, नगर पालिक परिषद आरंग के कम्युनिटी हॉल में, नगर पालिक परिषद तिल्दा-नेवरा के मौलीमाता मंदिर वार्ड 4 में वार्ड एक से चार तथा सांस्कृति भवन में वार्ड 5 से 18 के हितग्राहियों को 31 जुलाई से स्मार्ट फोन वितरण प्रारंभ होगा। नगर पंचायत माना कैम्प मंे 10 अगस्त से, नगर पंचायत अभनपुर सिन्हा समाज सामुदायिक भवन वार्ड-4 में 9 अगस्त से, नगर पंचायत खरोरा के सांस्कृतिक भवन में 6 अगस्त से और नगर पंचायत कुंरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 अगस्त से स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close