सरकार पर स्मार्ट सिटी का झूठा सपना दिखाने का आरोपःजोगी कांग्रेस ने घेरा नगर निगम

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।सोमवार को जोगी कांग्रेस ने नया रायपुर व स्काईवाक के नाम पर जनता के पैसे की बर्बादी, रायपुर शहर के जनता को नारकीय जीवन व्यतीत कराने वाले जिम्मेदार भाजपा सरकार , महापौर , पार्षदों और कमिश्नर का घेराव नगरनिगम कार्यालय पहुच कर किया।जोगी कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि स्मार्ट सिटी का झूठा सपना दिखाने वाले कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेसी महापौर और भाजपाई आयुक्त मिलकर शहर को बदबूदार और बीमार कर डाला है। चारो तरफ फैली गंदगी , बदबू से परेशान , बजबजाती नालियां,साफ सफाई व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट, मटमैला , कीडायुक्त गंदा पानी पिलाने वाले महापौर , स्ट्रीट लाइटे बंद है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चारो तरफ अंधेरा ,जर्जर सडकें, बी एस यू पी कालोनी की जर्जर हालात वाले मकान में नारकीय जीवन बिताने मजबूर गरीब, स्मार्ट कार्ड, मजदूर कार्ड, गरीबी रेखा कार्ड, गैरआबादी काबिज भूमी को आबादी घोषित कर काबिजों को पटटा देने सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित करने और शासन को तत्काल भेजने सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सोमवार दोपहर नगर निगम रायपुर का घेराव करने सागौन बंगला कटोरा तालाब में इकट्टा होकर रैली के रूप में एक साथ निकलकर नगर निगम कार्यालय व्हाइट हॉउस पहुंचे थे।

घेराव में प्रमुख रूप से डॉ.ओमप्रकाश देवांगन एवं अमर गिदवानी के नेतित्त्वा में सुर्यकांत तिवारी जी, प्रमोद झा, आसिफ मेमन, दयाराम निषाद, भगवानू नायक , लक्ष्मी नारायण देवांगन जी , वेद प्रकाश देवांगन , प्रदीप साहू, सिद्धिक कुरैशी, बसंत गिरिपुंजे, वहीद खान, जितेन्द्र अग्रवाल, फिरोज चिश्ती,आशा इजराइल जोशेफ़, शोभा मधानी, गौरीमूर्ति, अनुसुइया राय, अनिता सिह, अनिल भारती, अजय देवांगन,इमरान रजा, बबलू रजा, मोहम्मद फिरोज, सईद आलम, शब्बीरा जी, , डा मनहरे, मुकेश बारले, भुखन टंडन, सतीश साहू, महेन्द्र पांडेय जी, भगत हरबंस, नथेला ध्रुव, नन्हू दीवान,बेदराम साहू, दशोदा मनहरे, गोपाल साहू, सूरज, राजीव नायक, विक्रम नेताम,देवराज भाट, कमलेश वर्मा, त्रवीन बंजारे, जितेन्द्र नारंग बेदराम साहू जी ,शाखा भाई,ओमप्रकाश साहू जी एवम् डा आकाश देवांगन फुलमनी सोनवानी, कांति वर्मा ,यशोदा मनहरे रमेश चंद्राकर महेंद्र सेन, दलीप राठोर , प्रसन्न पांडिया, दशमु तांडी, सन्नी तिवारी, होरो तांडी , रवि सोनकर, राजू चंद्रवंशी, अमृत राय, एतु बनसोडे, हर्ष बांधे, विशाल राठोर, भुनेश्वरी डहरिया, हमीदा बेगम, अंजन भट्टाचार्य, मनोज शर्मा अन्य सैकडो उपश्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close