आबकारी विभाग में बड़ी सर्जरी…SI,प्रधान आरक्षक,आरक्षको के तबादले,बाबुओं का भी बदला ठिकाना..देखें सूची

BHASKAR MISHRA

[wds id=”14″]
रायपुर।वाणिज्यिक कर मंत्रालय ने थोक में आबकारी विभाग के सभी वर्ग के कर्मचारियों को उधर से उधर किया है। मंत्रालय ने डीईओ,एडीओ,प्रधान आरक्षक,आरक्षक,उपनिरीक्षक, बाबुओं की स्थानांतरण सूची जारी कर दिया है। दो जिला आबकारी अधिकारियों का को इधर से उधर किया है। राज्य शासन ने आदेश जारी कर कहा है कि जिला आबकारी अधिकारी समेत सभी स्थानांतरित कर्मचारी बताए कार्यालय पहुंंचकर अपना पदभार ग्रहण करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डीईओ की सूची

जानकारी के अनुसार आर.के.मिश्रा को जिला आबकारी अधिकारी सूरजपुर से हटाकर जिला आबकारी अधिकारी सुकमा की जिम्मेदारी दी गयी है। अलेख राम सिदार अब जिला अाबकारी अधिकारी सुकमा से जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय सूरजपुर में कार्यभार लेंगे।

उपनिरीक्षकों की सूची

मंत्रालय से जारी एक अन्य आदेश में तीन दर्जन आबकारी उपनिरीक्षकों को उधर से उधर कर नई जिम्मेदारी के साथ स्थानांतरित किया है। जारी पत्र के अनुसार उप निरीक्षक सीमा गुप्ता सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय बिलासपुर से प्रतिनियुक्ति पर स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन के गोदाम बिलासपुर में भेजा गया है। एस.के नामदेव अब कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग से जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय बालोद जाएंगे। कल्पना राठौर सहायक आयुक्त आबकारी जांजगीर चांपा से कार्यालय उपायुक्त कार्यालय रायपुर जाएंगी। अशोक राठौर सहायक आयुक्त कार्यालय से कोण्डागांव जाएंगे। अशोक कुमार अग्रवाल कोरबा से जांजगीर,अजय कुमार पाण्डेय रायपुर से दुर्ग सहायक आयुक्त कार्यालय,अजय कुमार पाण्डेय रायपुर से दुर्ग,जनार्दन सिंह कौरव रायपुर से दुर्ग,गोपाल साहू बिलासपुर से कोरबा जाएंगे।इसी तरह अन्य स्थानांतरित किए उपनिरीक्षकों के अलावा देखें..आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षक, आरक्षक और बाबुओं की सूची
आबकारी मुख्य आरक्षक सूची देखने के क्लिक करें,H.Cont.., dated 30-07-2018
मुख्य लिपिक H. Clark,सूची देखने के लिए क्लिक करे dated 30-07-2018
आबकारी आरक्षको की सूची देखने के लिए क्लिक करे,Cont., dated 30-07-2018

close