सेन्दरी में बिजली समस्या को लेकर फीडर कार्यालय का घेराव..युंकाइयों ने दिया…सात दिन का अल्टीमेटम

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— बेलतरा विधानसभा के युवा कांग्रेस नेताओं ने सेंदरी सेन्दरी स्थित बिजली फीडर का घेराव किया। बिरकोना समेत अन्य गांवों में बिजली की आंख मिचौली को लेकर शिकायत की। युवा कांग्रेसियों ने कनिष्ठ अभियंता को पत्र देकर पांच सूत्रीय समस्या समाधान करने की माग की। समस्या समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
                     काग्रेसियों ने बिजली विभाग कनिष्ठ अभियंता को पांच सूत्रीय शिकायत पत्र दिया। कांग्रेसियों ने कहा कि बिरकोना में बिजली की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नही किया जा रहा है।बिजली बिल, रीडिंग , फ्यूज कॉल की समस्या सामान्य बात है। ट्रांसफार्मर का केबल लगने के 10 मिनट बाद खराब हो जाता है। कुंदरापारा की बहुत बड़ी आबादी लो वोल्टेज से परेशान है।
                                बिरकोना के आवासपारा में केबल जर्जर हो चुका है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। जिला महामंत्री राजेन्द्र साहू डब्बू ने  कहा कि क्षेत्र में बिजली समस्या परेशान करने वाला है । घटिया केबल,ट्रांसफार्मर,लो वोल्टेज,रात्रि कॉलिन कर्मचारियों की समस्या की तरफ कई बार ध्यान आकृष्ठ किया गया। लेकिन विभाग के कर्मचारी है कि लापरवाही बाज नहीं आ रहे हैं।
                    बेलतरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय यादव ने बताया कि विद्युत मंडल की स्थिति बहुत दयनीय है। आये दिन क्षेत्र में बिजली गुल की समस्या बनी रहती है। कई बार मामले में शिकायत भी हुई। लेकिन कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। यदि लोगों की समस्या सात दिनों की भीतर दूर नहीं हुई तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
                          प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री राजेन्द्र साहू,प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस विनय शुक्ला, अनिल यादव सरपंच जिला सचिव कांग्रेस ,नीरज सोनी अध्यक्ष युवा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ,रोहित कौशिक,धनंजय यादव , दयानंद मनहरण,शुभम ठाकुर,दीपक नायक, सचिन धीवर,कमल बच्छ, गौरव यादव,अनिरुद्ध वर्मा,शिवराज साहू,अजय साहू,बादल साहू,लछ्मण प्रजापति,गुलाल यादव,विजय पाल, विन्नु रजक,मुकेश गुप्ता,पिंटू श्रीवास, शिव भेड़पाल, प्रदीप जांगड़े,आशीष सिंह एवं युवा कांग्रेस ,कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
close