28 दिनों तक नागपुर के बदले इस स्टेशन से चलेगी शिवनाथ और इंटरसिटी एक्सप्रेस

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।शिवनाथ तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी स्टेशन में समाप्त तथा प्रारम्भ होगी।नागपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर 01 में 04 से 30 अगस्त, 2018 से 28 दिनों तक वाश्ेाबल एप्रॉन निर्माण का कार्य किया जायेगा।इस अवधि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली चार एक्सप्रेस गाडियों को नागपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर ईतवारी रेलवे स्टेशन में समाप्त होगी एवं यही से प्रारम्भ होगी। चार गाडी इस प्रकार है-18239/18240 गेवरारोड-नागपुर-गेवरारोड शिवनाथ एक्सप्रेस, 12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन पर नहीं जायेगी उक्त गाड़ियों को इतवारी स्टेशन से समाप्त कर वही से वापस प्रारम्भ की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

18239 गेवरा रोड/बिलासपुर-नागपुर शिवनाथ एक्स्प्रेस 04 से 29 अगस्त तक नागपुर स्टेशन के बदले सुबह 05.00 बजे इतवारी में समाप्त होगी ।  18240 नागपुर-बिलासपुर शिवनाथ एक्स्प्रेस 05 से 30 अगस्त तक नागपुर स्टेशन के बदले रात्रि 23.55 बजे इतवारी से प्रारम्भ होगी । 12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटर सिटी 05 से 30 अगस्त तक नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी से प्रारम्भ होकर इतवारी में ही समाप्त होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close