एनएसयूआई के साथ कांग्रेसियों ने कराया कालेज बंद

BHASKAR MISHRA

10/18/2001 8:02 PMबिलासपुर— मंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह किसी अन्य महिला द्वारा परीक्षा दिए जाने के मामले में राज्य शासन भले ही डिफेंसिव मोड में हो लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है। आज एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश स्तरीय कालेज बंद आंदोलन को सफल बनाने के लिए बिलासपुर के कई कालेजों को बंद कराया। छात्र विंग के साथ शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आज अलग-अलग कालेजों में जमकर प्रदर्शन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज डी.एल.एस कालेज समेत अन्य कालेजों में पहुंचकर एन.एस.यू.आई कार्यकर्ताओं के समर्थन में छात्रों से कालेज बंद करने का समर्थन मांगा। मंत्री केदार कश्यप मामले में मंत्री के इस्तीफे और उनकी पत्नी के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कराने के लिए सरकार पर दबाव डालने की बात भी कही। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब तक शांति कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगा तब तब तक वे लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

close