मुख्यमंत्री डॉ रमन शनिवार को राजनांदगांव में, टेडेसरा में करेंगे जिले के पहले BPO सेंटर का शुभारंभ

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 11 अगस्त को राजनांदगांव जिले के दौरे पर जाएंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से  11 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.30 बजे राजनांदगांव जिले के ग्राम टेडेसरा पहुंचेंगे और वहां बी.पी.ओ. सेंटर का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे ग्राम सोमनी में मॉडल कॉलेज भवन का लोकार्पण करने के बाद दोपहर एक बजे राजनांदगांव के कृषि उपज मंडी परिसर में पंचायत सचिवों के राज्य स्तरीय महासम्मेलन में शामिल होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ. सिंह 3.10 बजे राजनांदगांव के सतनाम भवन में मिनीमाता की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद स्टेट स्कूल मैदान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां सतनाम समाज द्वारा आयोजित मिनीमाता निर्वाण दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close