सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत के पास से एटीएस ने बरामद किए 20 बम, कांग्रेस बोली संस्था पर लगाए बैन

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने रविवार को मुंबई से सटे नालासोपारा में 20 बम और 50 बम बनाने की सामग्री मिली है। महाराष्ट्र एटीएस ने इस ममाले में सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत समेत 3 तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग राज्‍य के अलग-अलग हिस्सों में कथित रूप से विस्फोट की साज़िश रच रहे थे। कांग्रेस ने गिरफ्तारी के बाद सनातन संस्था पर बैन लगाने की मांग की है।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, ‘एटीएस ने 20 बम और 50 बम बनाने की सामग्री बरामद की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत समेत 3 तीन अन्य लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है। यह ध्रुवीकरण और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को तोड़ने की एक सोची समझी साज़िश है।’

बता दें कि इससे पहले एटीएस ने 16 लोगों से पूछताछ की थी। एटीएस अधिकारी ने बताया, ‘एटीएस ने राउत के घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। छापेमारी में मैगजीन के साथ 11 देसी तमंचे, एक एयरगन, पिस्तौल की दस नली, छह पिस्तौल मैगजीन, आंशिक रूप से बनी छह पिस्तौल, आंशिक रूप से बनी तीन मैगजीन और हथियार के कई भाग जब्त किए गए।’

वहीं इस घटना को लेकर वैभव राउत के वकील संजीव पुनालेकर ने मीडिया को बताया, ‘एटीएस ने मुझे वैभव राउत की गिरफ्तारी के बारे में सूचित नहीं किया है। आश्चर्य है कि इस देश और खासकर के महाराष्ट्र में किस प्रकार का कानून चल रहा है। हम कानूनी कदम उठाएंगे।’

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close