जज्बा इंसानियत का , स्वास्थ शिविर की अनुकरणीय पहल

Chief Editor
2 Min Read

jajba

Join Our WhatsApp Group Join Now

       बिलासपुर । स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्षय मे सामाजिक संस्था जज्बा इंसानियत का बिलासपुर द्वारा निशुल्क स्वस्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे करीब 450 लोगो ने अपना स्वस्थ्य परीक्षण ब्लड शुगर टेस्ट ब्लड ग्रुप टेस्ट , ब्लड प्रैशर टेस्ट करवाया तथा निशुल्क परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयाँ भी प्राप्त की| कार्यक्रम विद्या नगर गायत्री मंदिर चौक मे आयोजित किया गया था।

lni

इस कड़ी मे संस्था द्वारा रविवार 16 अगस्त को सिम्स के ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे युवाओ ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर मे करीब 35 युवाओ ने रक्तदान किया जिसे सिम्स के सुपुर्द किया गया। ताकि जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी की जा सके।

lni - Copy

संस्था के उपाध्यक्ष अतुल वैष्णव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम संस्था ने पहले भी आयोजित किए है संस्था हर 3 माह मे रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहर मे हो रही रक्त कि कमी को पूरा करने का प्रयास करती है। उन्होने बताया कि उनकी टीम मे छात्र वर्ग के अलावा अन्य लोग भी शामिल है।

जज्बा संस्था के पास करीब 1500 लोगो की लिस्ट है जो नियमित रक्तदान करते है। जिसमे निगेटिव ब्लड ग्रुप की संख्या 100 से अधिक है। जिनमे महिलाओ का भी प्रतिशत पुरुषों के बराबर है। संस्था के दोनों शिविरों के लिए विशेष सहयोग ठाकुर रवीद्र सिंह (पूर्व पार्षद) का रहा। उनके मार्गदर्शन मे दोनों शिविरों का संचालन हुआ। श्री सिंह ने संस्था को आश्वासन दिया कि आगे भी वे जज्बा इंसानियत का, के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे।

दोनों शिविरों के सफल आयोजन के लिए डा. बी.पी.सिंह (ब्लड बैंक सिम्स), डा महेश गौतम, डा नेहा सोढ़ी, मनिन्दर सिंह, मनीष महरचंदनी, रंजीत, शेखर कौशिक, संजय मतलानी, अविनाश मोटवानी, यशवंत वैष्णव, रोमा केशवाणी, अंकिता जीवनानी, अभिजीत बेनर्जी,रूपेश दास, कमल बाजरानी,विनोद नायर सहित सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजात मतलानी (संयोजक ,जज्बा इंसानियत का ) ने क्षेत्र वासियों का धन्यवाद किया।

close