छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओँ की तारीफ

Chief Editor
1 Min Read

khel

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर ।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बुधदवार को यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने राजनांदगांव, भिलाई, बिलासपुर और रायपुर के दौरे के बाद मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि नया राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना का अच्छा विस्तार हुआ है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अच्छी अधोसंरचना उपलब्ध है। चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नवम्बर 2017 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संबंध में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रीय खेलों के लिए कुछ खेल अधोसंरचनाओं के विकास की आवश्यकता बतायी। मुख्यमंत्री ने समय सीमा में इनके निर्माण का आश्वासन दिया। खेल मंत्री  भैयालाल राजवाड़े और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष  विक्रम सिंह सिसोदिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे। भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि मण्डल में संघ के संयुक्त सचिव  एस.एम. बाली, कार्यकारिणी के सदस्य  डी.एस. कुशवाहा और सुरेश उपस्थित थे।

 

close