अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित, विजय घाट पर होगा अंतिम संस्कार

Shri Mi
3 Min Read

Atal Bihari Vajpayee, Vajpayee, Vajpayee Health, Atal Bihari Vajpayee Death,नईदिल्ली।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। एम्स के मुताबिक उनका निधन शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ। वह पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती थे। एम्स अस्पताल ने कहा कि पिछले 36 घंटों से उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह 9 बजे बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा जहां लोग उनका अंतिम दर्शन करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

# अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित, इस दौरान तिरंगा झंडा आधा झुका रहेगा।

# उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर गहरा दुःख हुआ। भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन भारत की राजनीति के महायुग का अवसान है।’

# अटल बिहारी वाजपेयी के घर में तैयारियां शुरू, जहां थोड़ी देर में उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा।# अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण 18-19 अगस्त को होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रद्द।

# एम्स के बाहर प्रशंसकों की भीड़, अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर लगा रहे हैं नारे।

# कल सुबह 9 बजे बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर।

# आज शाम 7:30 बजे एम्स से घर पहुंचेगा अटल बिहारी वाजपेयी का शव, शाम को कृष्ण मेनन मार्ग पर होंगे अंतिम दर्शन

# पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के बारे में सुनकर काफी दुख हूं। एक शानदार वक्ता, एक प्रतिभावान कवि, एक अपवाद सार्वजनिक सेवक, एक उत्कृष्ठ सांसद और एक महान प्रधानमंत्री।’

# पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का कल शाम विजय घाट पर होगा अंतिम संस्कार

# राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे।उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा।’

# बीजेपी कार्यालय में 15 अगस्त को लगाए गए सजावट के सामान को उतार दिया गया है।

# शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा: सूत्र

# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।  हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close