अटल जी के निधन पर कल इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस

Shri Mi

Atal Bihari Vajpayee, Vajpayee, Vajpayee Health, Atal Bihari Vajpayee Death,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राजकीय शोक का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर कल एक दिन का सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। कल सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कालेज बंद रहेंगे।सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ जारी आदेश में कहा गया है कि माननीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर  राज्य शासन एतद द्वारा दिनांक 17.08.2018 को राज्य के सभी कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है”.भारत सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। वहीं,कई राज्यों की सरकार ने 17 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद करने की घोषणा कर दी है। प्रोटोकॉल के मुताबिक दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में राजकीय शोक की घोषणा कर दी है। इसके चलते 17 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा पंजाब, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में भी सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।राजकीय शोक 16 अगस्त से शुरू होगा और 22 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा। अटल जी का पार्थिव शरीर कल जनता दर्शन के लिए दिल्ली में भाजपा कार्यालय में रखा जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close