अब सोमवार को ही खुलेंगे सरकारी दफ्तर…

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । छत्तसीगढ़ सरकार नें पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के निधन पर सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। साथ ही 17 अगस्त को राज्य के सभी शासकीय – अर्धशासकीय कार्यालय और शिक्षण संस्थाएं बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिससे 17 अगस्त को छुट्टी रहेगी और अब सरकारी दफ्तर सोमवार को ही खुलेंगे। चूंकि 18 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है , इस दिन अवकाश पूर्व निर्धारित है। ऐसी स्थिति में अब सरकारी दफ्तरों में काम-काज सोमवार को ही होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 16 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी का दुखद निधन नई दिल्ली में हो गया है। राज्य शासन द्वारा दिवंगत नेता के सम्मान में  7 दिन ( 16 अगस्त से 22 अगस्त तक ) राजकीय शोक घोषित किया जाता है। राजकीय शोक की अवधि में जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राजकीय शोक की अवधि में कोई भी शासकीय मनोरंजन – सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएँगे.। दिवंगत नेता के सम्मान में 17 अघस्त को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय., अर्धशासकीय कार्यालय तथा शिक्षण संस्थाएँ बंद रहेंगे।

close