पलारी – बिलाईगढ स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर, अम्बिकापुर, दुर्ग ,जगदलपुर,ट्रांजिट हॉस्टल,chhattisgarh,pwdरायपुर।राज्य सरकार ने चार शासकीय स्कूलों का नामकरण किया है। इनमें से दो स्कूलों का नामकरण क्रमशः स्वामी विवेकानंद और वीरांगना अवंती बाई के नाम और दो स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी अलग-अलग आदेशों में राजनांदगांव जिले के ग्राम खपरी सिरदार (विकासखंड – छुईखदान) की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम और छुईखदान विकासखंड के ही ग्राम जंगलपुर की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का नामकरण वीरांगना अवंती बाई के नाम पर किया गया है। दो अन्य आदेशों में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड मुख्यालय पलारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का नामकरण वीर शहीद युगलकिशोर वर्मा के नाम पर तथा विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम बम्हणपुरी स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल का नामकरण शहीद नंदकुमार साहू के नाम पर करने की घोषणा की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close