भूपेश ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी..वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की तारीख एक हफ्ते बढाएं

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मतदाता सूची  नए नाम जोड़ने के लिए चलाए जा रहे हैं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथि बढ़ाने की मांग की है । भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों लगातार सरकारी छुट्टियों की वजह से मतदाता सूची अपडेट करने का कार्य प्रभावित हुआ है ।इसे देखते हुए पुनरीक्षण का कार्य 28 अगस्त तक बढ़ाया जाए ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भूपेश बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2018 की स्थिति में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 31 जुलाई से 21 अगस्त तक चलाया जा रहा है । छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री बलराम दास जी टंडन के आकस्मिक निधन पर घोषित राजकीय अवकाश और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन पर घोषित राष्ट्रीय अवकाश सहित स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी से मतदाता सूची अद्यतन कार्य प्रभावित हुआ है ।  भूपेश बघेल ने निवेदन किया है कि शासकीय अवकाश को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की निर्धारित अवधि अंतिम तिथि को 1 सप्ताह बढ़ाते हुए अंतिम तिथि 28 अगस्त किए जाने के लिए निर्देश जारी करें ।जिससे आगामी चुनाव में कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना हो सके । उन्होंने अपने पत्र की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को भी भेजी है

close