अस्थि कलश को जगह जगह दी जाएगी श्रदाजंलि…अमर की अगुवाई में निकलेगी यात्रा…नम आंखों से होगी विदाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर–भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा 23 अगस्त को बिलासपुर में निकाली जायेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक ने बताया कि आज 22 अगस्त को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक अस्थि कलश को प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल को सौपेंगे।
                रायपुर से अस्थि कलश सड़क मार्ग से बिल्हा विधानसभा के बैतलपुर, सरगांव, बिल्हा मोड़, नयापारा मोड़, परसदा, सिरगिट्टी मोड़ और तिफरा में आमजनों के अलावा भाजपा कार्यकर्ता अस्थि कलश को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
                                 23 अगस्त को सुबह 10 बजे भाजपा कार्यालय में जिले के कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 11 बजे भाजपा कार्यालय करबला रोड से अस्थि कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड, तेलीपारा, सिटी कोतवाली, हटरी चौक, जूना बिलासपुर, पचरीघाट से होकर विसर्जन स्थल हटरी चौक पहुंचेगी। हटरी चौक पर ही सर्वदलीय शोक सभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
    भाजपा नेता रजनीश और रामदेव कुमावत ने बताया कि भारत रत्न छत्तीसगढ़ निर्माता अटल ने बिलासपुर को हाईकोर्ट, रेलवे जोन, एनटीपीसी का उपहार दिया है।
close