शिक्षाकर्मी आंदोलन:फेडरेशन का धरना प्रदर्शन सिर्फ आर्थिक लाभ के लिए नहीं,हक की है लड़ाई

Shri Mi

जशपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन जिला जशपुर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता बंजाराव ने जशपुर जिले के समस्त सहायक शिक्षक एलबी एवं सहायक शिक्षक पंचायत सवर्ग से निवेदन किया है कि वर्ग 3 की प्रमुख मांग क्रमोन्नति एवमं समानुपातिक वेतनमान की मांग के लिये आहूत किए गए एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना में 28 अगस्त को रणजीता स्टेडियम के पास, जशपुर में अवश्य पहुंचें । क्योंकि जिस पर हम सब ने अटूट विश्वास करते हुए हर आव्हान पर हमने ब्लॉक,जिला,से प्रान्त स्तर तक आंदोलन में भाग लिया। लेकिन हमें हमारे अपनों ने ही छला और अब हम किसी के बहकावे में नही आना है।छतीसगढ़ में संविलियन पश्चात किसी भी बड़े संगठन द्वारा वर्ग 03 के साथ हो रहे सौतेले ब्यवहार के प्रति हल्ला नही बोला गया । फैडरेशन के द्वारा हमारी मांगों को प्रमुखता से पुरजोर तरीके से रखा जा रहा है।अब पूरे प्रदेश में 146 विकासखण्ड के वर्ग 03 के शिक्षाकर्मी आक्रोशित है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह भी पढे-चार हजार शिक्षक एलबी संवर्ग को जुलाई से मिला समूह बीमा योजना का लाभ,पढ़िये क्या है समूह बीमा योजना

उन्होंने कहा कि अगर यह मांग मान ली गई , तो वेतन में मिलने वाले बढ़े हुए पैसे अंततः आपके परिवार और बच्चों को ही लाभ देंगें।यह आंदोलन सिर्फ आर्थिक नही, बल्कि हक की लड़ाई है। इसलिए सभी को इसमें हिस्सेदारी निभाना चाहिएं।

यह भी पढे-शिक्षक दिवस:प्रदेश के 37 उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा सम्मान,DPI से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी,देखे पूरी सूची

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close