Reliance Jio फॉर्चुन की ‘चेंज द वर्ल्ड’ की सूची में नंबर 1 स्थान पर

Shri Mi
1 Min Read

Mukesh Ambani, Forbes Billionaire List,नई दिल्ली-बिजनेस पत्रिका फॉर्चुन की ‘चेंज द वर्ल्ड’ की सूची में इस साल दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी रिलायंस जियो को पहला स्थान मिला है। इस सूची में रिलायंस के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी जगह मिली है। महिंद्रा एंड महिंद्रा इस सूची में 23वें स्थान पर है।इस सूची को जारी करते हुए फॉर्चुन ने जीयो की जमकर तारीफ की। फॉर्चुन की तरफ से कहा गया कि जियो ने लोगों को डिजिटल ऑक्सीजन दिया है। सितंबर 2016 में इसे लांच किये जाने के बाद लोगों की पहुंच 4जी नेटवर्क पर सरल हुई।फॉर्चुन के मुताबिक जियो के दूरसंचार क्षेत्र में आने से सबसे अधिक लाभ किसानों, छात्रों और उद्यमियों को हुआ, जो जियो द्वारा उपलब्ध किये जाने वाले सस्ते डाटा के कारण खुद को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ पाये। इस सूची में दूसरे स्थान पर अमेरिकी दवा कंपनी मर्क है, जिसने कांगो में इबोला वायरस का टीका भेजकर हजारों लोगों की जान बचायी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close