चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश मे कर्मचारियों-अधिकारियों के अवकाश पर राज्य निर्वाचन ने लगाई रोक

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी कर उक्ताशय के निर्देश सभी कमिश्नर और कलेक्टर को दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश में उल्लेखित किया है कि “जिला स्तर पर तथा जिले के अंतर्गत समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय इकाईयों उपक्रमों के अमले के अवकाशों की स्वीकृति हेतु जिला कलेक्टर को अधिकृत किया जाता है।कोई भी जिला स्तरीय कर्मचारी जिला कलेक्टर के पूर्व अनुमति अवकाश पर प्रस्थान नही करेंगे।”राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू द्वारा जारी आदेश यह भी कहता है “अगर कोई अधिकारी कर्मचारी सात दिवस से अधिक अवधि के लिए अवकाश पर प्रस्थान करते हैं तो उसकी सूचना कलेक्टर द्वारा अनिवार्यत: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी जाए”.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close