छत्तीसगढ़ मे अच्छी बारिश से सिंचाई बांधो मे भरा पानी,गंगरेल के छः गेट खुले,यहाँ पढ़िये आपके इलाके के बांध मे पानी की स्थिति

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर-बीते दिनों हुई इस मानसून की सबसे अच्छी बारिश से प्रदेश के प्रमुख सिंचाई जलाशयों में औसतन 77.32 प्रतिशत जल भराव हो गया है। जल संसाधन विभाग के राज्य डाटा सेंटर द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार आज सुबह की स्थिति में प्रदेश के प्रमुख 43 सिंचाई जलाशयों में 4 हजार 894 मिलियन घनमीटर पानी भरा है, जबकि इन जलाशयों की पूर्ण क्षमता छह हजार 329 मिलियन घनमीटर की है। दुर्ग जिले के खपरी तथा बस्तर जिले के कोसारटेडा जलाशय शत-प्रतिशत भर गए हैं। इसके अलावा सिकासेर जलाशय में 91.12 प्रतिशत, गंगरेल बांध में 96.30 प्रतिशत तथा सोंढूर बांध 90.78 प्रतिशत जल भराव हो गया है।संसाधन विभाग के स्टेट डाटा सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार आज 22 अगस्त की सुबह तक मिनीमाता बांगो बांध 81.70 प्रतिशत, तांदुला जलाशय 68.91 प्रतिशत, दुधावा जलाशय 76.17 प्रतिशत, खारंग जलाशय 72.48 प्रतिशत, माड़मसिल्ली जलाशय 53.56 प्रतिशत, कोडार जलाशय 40.52 प्रतिशत, मनियारी जलाशय 72.17 प्रतिशत, खरखरा जलाशय 60.40 प्रतिशत, गोंदली जलाशय 60.13 प्रतिशत, परालकोट जलाशय 57.35 प्रतिशत, छिरपानी जलाशय 59.78 प्रतिशत, श्याम जलाशय 86.22 प्रतिशत, पिपरियानाला जलाशय 32.86 प्रतिशत, बल्लार जलाशय 13.27 प्रतिशत, सुतियापाट जलाशय 89.68 प्रतिशत तथा मोंगरा बैराज जलाशय 68.83 प्रतिशत भरा है।

इसी प्रकार मरोदा जलाशय में क्षमता का 56.07 प्रतिशत, सरोदा जलाशय में 42.85 प्रतिशत, मरोदा जलाशय 56.07, घोंघा जलाशय में 60.98 प्रतिशत, मटियामोती जलाशय में 29.76 प्रतिशत, झुमका जलाशय में 55.76 प्रतिशत, गेज टेंक में 32.44 प्रतिशत, खम्हारपाकुट जलाशय में 37.38 प्रतिशत, केशवा नाला जलाशय में 33.82 प्रतिशत, कर्रा नाला जलाशय में 75.35 प्रतिशत, बांकी जलाशय में 87.58 प्रतिशत, केदारनाला जलाशय में 36.51 प्रतिशत, किनकारीनाला जलाशय में 63.42 प्रतिशत, बेहारखार जलाशय में 52.15 प्रतिशत, कुंवरपुर जलाशय में 88.93 प्रतिशत, पेंड्रावन जलाशय में 29.97 प्रतिशत, कुम्हारी जलाशय में 8.63 प्रतिशत, बरनई जलाशय में 81.88 प्रतिशत, रूसे जलाशय में 15.80 प्रतिशत, पुटकानाला जलाशय में 39.18 प्रतिशत, मयाना जलाशय में 87.41 प्रतिशत, धारा जलाशय 48.23 प्रतिशत तथा केलो जलाशय में क्षमता का 61.16 प्रतिशत जल भराव हो गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close